Facebook viewpoint से पैसे कैसे कमाए?
हेलो दोस्तों कैसे हैं? आप लोग उम्मीद करता हूं। आप सभी लोग बढ़िया होंगे जय साईं दोस्तों आप सभी लोग जानते होंगे दुनिया भर मे फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क प्लेटफॉर्म बन चुका है। इतना ही नहीं बल्कि धीरे-धीरे करके फेसबुक अपने एप्लीकेशन को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहा है। फेसबुक के द्वारा आने वाले सभी एप्लीकेशन जा सके व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम मैसेंजर इन सभी को एक बेहतर है। तरीके से यूज करने के लिए अपना एक नया ऐप Facebook view point एप लॉन्च कर दिया है। फेसबुक कंपनी, यूजर्स का डाटा कलेक्ट कर के यूजर्स को फेसबुक व्यू प्वाइंट के द्वारा पैसे कमाने का मौका दे रही है। तो आइए दोस्तों सारी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Facebook view point क्या होता है ?
फेसबुक view point, फेसबुक कंपनी का ही एक ऑफिशल एप्लीकेशन होता है। जिसे पहले के समय में केवल यूएस के लिए उपलब्ध करवाया गया था। मगर अब यह बार देश के लिए भी लॉन्च हो गया है। एप्लीकेशन अपने कमाल का है। कि भारत के नागरिक इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। यह एक प्रोग्राम बेस्ड एप्लीकेशन होता है। जिसमें कुछ शास्त्र और सर्वे होते हैं।और वह आपको रिसर्च परफॉर्म करने होते हैं। कहने का मतलब है आप कौन टास्क को कंप्लीट करना पड़ता है। और दोस्तों यह जो टाइप होते हैं। यह आपके क्षेत्र या अपने डिवाइस से संबंधित भी होते हैं। और चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप इन्हें आराम से पूरा कर सकते हैं।
Facebook viewpoint से पैसे कैसे कमाए
अगर आप लोग फेसबुक व्यूप्वाइंट के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ टास्क को कंप्लीट करना पड़ेगा एवं कुछ भी होते हैं। जिनमें आपको कुछ आसान से सवालों के जवाब देने पड़ेंगे उदाहरण के तौर पर आप कहां रहते हैं? और आपको फेसबुक एप्लीकेशन को प्रयोग करना कैसा लगता है? आदि जैसे सवालों के जवाब आपको देने पड़ते हैं। और आपको इन्हीं जैसे सर्वे एवं टास्क को कंप्लीट करना पड़ता है। इसके बदले में आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं। अगर आप किसी भी एक टास्क को भी पूरा कर देते हो तो इसके बदले में आपको 200 से लेकर 500, 1000 तक पॉइंट्स मिल जाते हैं। और आप उन पॉइंट्स को इकट्ठा करने के बाद उन पॉइंट्स को रिवार्ड्स मैं चेंज कर सकते हो तो कुछ इस तरीके से आप लोग फेसबुक व्यू प्वाइंट के द्वारा पैसे कमा सकते हो।
Facebook viewpoint टास्क एवं सर्वे
फेसबुक के द्वारा टास्क के अंदर आपको फेसबुक स्टडी जैसे कि ऐप इंस्टॉल करने होते हैं। दोस्तों फिलहाल में तो यह एप्लीकेशन नया नया लांच हुआ है। इसकी वजह से यह ज्यादा टास्क आपको नहीं दे रहा है। और दोस्तों यह जो रिसर्च एवं टास्क तथा सर्वे होते हैं। यह समय के साथ साथ बदलते रहते हैं। और इन टास्क को पूरा करने में निश्चित टाइम भी लग जाता कुछ दिनों के बाद यह टास्क और सर्वे अपने आप एक्सपायर होकर खत्म हो जाता है। यहां पर चेंज हो जाते हैं। फेसबुक व्यू प्वाइंट के कुछ टास्क अब तो तक भी चलते हैं। और उन्हें आप लोग परफॉर्म करके अच्छे खासे पॉइंट इकट्ठा कर सकते हो और बाद में उन्हें रिवार्ड्स में बदल भी सकते हो।
Facebook viewpoint और rewards system
दोस्तों अगर आप लोग भी छोटे-मोटे सर्वे को पूरा कर लेते हो तो इस बार आपको 200 से लेकर 500 पॉइंट मिल जाते हैं। अगर आप लोग किसी फेसबुक स्टडी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हो तो इस पर आपको हर हफ्ते 500 पॉइंट्स प्राप्त हो जाते हैं। यानी कि आप लोग केवल 2 हफ्तों में 1000 पॉइंट्स को इकट्ठा कर सकते हो दोस्तों हम आपको यहां पर बता दें कि फेसबुक व्यू प्वाइंट में 1000 पॉइंट कि $3 होते हैं। अगर आप इन्हें भारतीय पैसों में बदलते हो।
तो इसके ₹223 बनकर तैयार हो जाते हैं। और आप लोग जितनी ज्यादा सर्व एवं टास्क को कंप्लीट करते हो उतने ही आपको पॉइंट्स ही मिल जाते हैं। और दोस्तों यह जो $3 होते हैं। इन्हें आप अपने PayPal account मैं ट्रांसफर कर सकते हो आपको पता था। हम आपको बता दें आपको इन्हें $3 का amazon.com मंत्रा और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर रीवार्ड्स भी मिल जाते हैं।
👉 truecaller-se-apna-naam-aur-number-delete-kaise-karen/
Facebook view point के क्या फायदे होते हैं ?
दोस्तों फेसबुक व्यूप्वाइंट के 2 फायदे होते हैं। सबसे पहला फायदा यह है कि आप इसमें का स्कोर कंप्लीट करके पैसे भी कमा सकते हो इसी के अलावा इन सर्वे की सहायता से फेसबुक कंपनी अपने एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम तथा फेसबुक के उपयोगकर्ताओं के लिए और भी ज्यादा इंप्रूवमेंट लाएगी जिससे हमें और भी ज्यादा फायदा होगा।
Facebook viewpoint ऐप में क्या डाटा लगता है?
इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए नाम एवं ईमेल और देश तथा जन्म की तारीख तथा जेंडर जैसी इंफॉर्मेशन की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन फेसबुक स्टडी एप्लिकेशन का उपयोग करने पर आपको और भी डाटा को कलेक्ट करना पड़ता है। जैसे कि आपका डिवाइस कौन सा है? आप लोग कौन से नेटवर्क को उपयोग करते हैं। आपके स्मार्टफोन के अंदर कौन कौन से एप्लीकेशन इनस्टॉल हैं? इसी के साथ आप लोग इन एप्लीकेशन का उपयोग कितने समय तक करते हैं।
Facebook viewpoint पर अकाउंट कैसे क्रिएट करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन एप्लीकेशन के अंदर प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है। और उसके सर्च बारे में आपको Facebook view point लिखकर सर्च कर देना है। इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा तो आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है। जैसे ही आप ही से ऊपर करोगे तो यह आपसे मोबाइल नंबर या फिर फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करने के लिए बोला जाता है। तो आपको किसी एक तरीके से लॉगिन कर लेना ह।
इसके बाद आपको अपना नाम एवं देश का नाम, जन्म की तारीख एवं जेंडर आदि को सबमिट करना पड़ता है। आपको एक ईमेल आईडी भी सबमिट करनी पड़ती है जिसमें फेसबुक व्यू प्वाइंट द्वारा सर्वे एवं टास्क का नोटिफिकेशन भेजा जाता है। और यह आपकी ईमेल आईडी एवं कंफर्मेशन के लिए भेजते हैं। इसलिए आपको confirm email पर क्लिक कर देना इसके बाद आपको फिर से फेसबुक व्यू प्वाइंट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। अब आप का सफलतापूर्वक इसके अंदर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
👉flipkart-cash-on-delivery-refund-kaise-len
अंतिम शब्द
आज किस पोस्ट के अंदर हमने आपको बताया है। कि आप लोग फेसबुक व्यूप्वाइंट के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं। हमें आशा है कि आपको हमारी पोस्ट से बहुत कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे तक भी शेयर कर सकते हो पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद।